थाना कुनकुरी एवं थाना आस्ता की पुलिस टीम एसपी के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं नगद ईनाम से हुई पुरस्कृत

Advertisements
Advertisements

थाना आस्ता के प्रकरण में अंधे कत्ल की गुत्थी 48 घण्टे के भीतर पुलिस टीम द्वारा सुलझाने पर तथा थाना कुनकुरी के प्रकरण में चोरी गई लगभग 5 लाख रूपये की सोने चांदी के जेवरात बरामद करते हुए आरोपी अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजने में पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा ‘‘प्रशस्ति पत्र’’ एवं ‘‘नगद ईनाम’’ से पुरस्कृत किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो जशपुर

थाना आस्ता जिला जशपुर के अपराध क्रमांक 33/21 धारा 302, 34 भा.द.वि. के प्रकरण में अंधे कत्ल की गुत्थी 48 घण्टे के भीतर सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने पर थाना-आस्ता पुलिस टीम नेतृत्वकर्ता राजेन्द्र सिंह परिहार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी-जशपुर को ‘‘प्रशंसा पत्र’’ एवं उप निरीक्षक दुखराम भगत थाना प्रभारी आस्ता, स0उ0नि0 रघुसाय पैंकरा, प्रधान आरक्षक क्रमांक 274 त्रिनाथ यादव, आरक्षक क्रमांक 378 विनोद तिर्की, आरक्षक क्रमांक 294 लेबिट कुजूर, आरक्षक क्रमांक 350 हेमंत कुजूर, आरक्षक क्रमांक 590 उकिल साय को पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा ‘‘प्रशस्ति पत्र’’ एवं ‘‘नगद ईनाम’’ से पुरस्कृत किया गया।

इसी प्रकार थाना कुनकुरी जिला जशपुर के अपराध क्रमांक क्रमांक 118/21 धारा 457, 380 भादवि. एवं अपराध क्रमांक 119/21 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में चोरी गई लगभग 5 लाख रूपये की सोने-चांदी के जेवरात बरामद करते हुए आरोपी अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजने में थाना कुनकुरी पुलिस टीम उप निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी कुनकुरी, स0उ0नि0 मानेश्वर साहनी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 354, आरक्षक क्रमांक 521 प्रमोद रौतिया, आरक्षक क्रमांक 430 जितेन्द्र गुप्ता, आरक्षक क्रमांक 603  गणेश यादव, आरक्षक क्रमांक 655 मनोज एक्का एवं नगर सैनिक क्रमांक 150 अजय श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा ‘‘प्रशस्ति पत्र’’ एवं नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!