वन सुरक्षा समिति के सदस्यों पर प्राणधातक हमला करने वाले 2 आरोपियों को फरसाबहार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

March 15, 2022 Off By Samdarshi News

घटना में शामिल 2 अपचारी बालकों को  विधि द्वारा स्थापित  प्रक्रियानुसार  कार्यवाही किया गया

थाना फरसाबहार में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 17/2022 धारा 294, 323, 506, 34, 307 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध। 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्रार्थी चन्दरभोज नायक निवासी ग्राम धौरासांड़ थाना फरसाबहार ने दिनांक 12.03.2022 की रात्रि में थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ग्राम वन सुरक्षा समिति का सदस्य है। यह उक्त दिनांक को यह समिति के सदस्यों एवं वनकर्मियों के साथ जंगल की निगरानी करने जामझोर जंगल धौरासांड की तरफ गया था, उसी दौरान ग्राम तुबा जामझोर के रहने वाले द्रोणाचार्य, दुर्योधन एवं अन्य के द्वारा प्रार्थी एवं समिति के सदस्यों के उपर अचानक हमला कर दिया, उक्त हमले में प्रार्थी चन्दरभोज के चेहरा, हाथ एवं कमर में चोंट आई, साथ में रहे सागर नायक के उपर आरोपियों ने अपने पास रखे डंडा से प्राणघातक हमला कर दिया, जिन्हें ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल फरसाबहार ले जाया गया। सागर नायक की गंभीर स्थिति को देखते हुये डॉक्टरों ने उच्च उपचार के लिये रायगढ़ रिफर कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34, 307 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद से आरोपीगण फरार थे।  

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर पता-तलाष कर उक्त घटना के आरोपीगण द्रोणाचार्य एवं दुर्योधन को अभिरक्षा में लिया गया, साथ ही घटना में शामिल अपचारी बालक को विधि द्वारा स्थापित प्रक्रियानुसार  पूछताछ कर किशोर न्यायालय प्रस्तुत किया गया । आरोपीगण द्रोणाचार्य उम्र 27 वर्ष एवं दुर्योधन उम्र 35 साल दोनों निवासी तुबा थाना फरसाबहार को विधिवत् दिनांक 14.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप सिदार, स.उ.नि. रविन्द्र कुर्रे, प्र.आ. 243 नरेन्द्र भगत, आर. 545 नीरज तिर्की, आर. रामसागर नायक एवं नीलम पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।