ग्रामीण के घर से 4 रास बकरी चोरी के आरोपी को केन्द्रीय जेल अंबिकापुर से प्रोडक्षन वारंट में लाकर बागबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

शनिलाल पावले उर्फ शनि बादी थाना सीतापुर के अपराध क्र. 333/2021 धारा 457, 380 भा.द.वि. के मामले में जेल में निरूद्ध था,

उक्त चोरी किये बकरी को आरोपी से मिलकर विक्रय करने वाले आरोपी खिरोधर यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया,

थाना बागबहार में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 103/20 धारा 457, 380, 411, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

प्राथी धनसाय भगत उम्र 45 साल निवासी पेमला ने दिनांक 09.10.2020 को थाना बागबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06-07.10.2020 के दरम्यानि रात्रि में अज्ञात आरोपी इसके घर स्थित बकरी कोठार का दरवाजा को खोलकर अंदर प्रवेष कर 04 रास बकरी को चोरी कर ले गया। प्रार्थी गांववालों की मद्द से अपने चोरी हुये बकरी की बनडेगा बाजार में पता करने लगा, वहां चोरी की बकरी को बेचने वाला बाजार से भाग गया। प्रार्थी द्वारा बनडेगा पुलिस चौकी में बताने पर उक्त 04 रास बकरी को ले जाकर सुरक्षित रखा गया था, जिसे बरामद किया गया। विवेचना दौरान पता-तलाश कर चोरी की बकरी को खरीदने वाले आरोपी खिरोधर यादव उम्र 45 साल निवासी घरजियाबथान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त 04 रास बकरी को शनि बादी के द्वारा उसके घर में दिनांक 07.10.2020 को बेचने हेतु छोड़ दिया था, जिसे यह कछार के बकरी व्यापारी को रू. 30 हजार में बिक्री कर दिया। बिक्री से प्राप्त रकम रू. 24 हजार को यह शनि बादी को दिया एवं रू. 6 हजार रू. अपने पास रखा, उक्त रकम में से बचत रू. 02 हजार को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण का आरोपी शनिलाल पावले उर्फ शनि बादी निवासी कदमटोली घुघरी थाना बगीचा, थाना सीतापुर के अप.क्र. 333/2021 धारा 457, 380 भा.द.वि. के प्रकरण में गिरफ्तार होकर सेंट्रल जेल अंबिकापुर में निरूद्ध है। उक्त आरोपी को पत्थलगांव न्यायालय से प्रोडक्षन वारंट जारी कराकर दिनांक 14.03.2022 को केन्द्रीय जेल अंबिकापुर से प्राप्त कर दिनांक 14.03.2022 को गिरफ्तार कर पुनः न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।  

उक्त विवेचना कार्यवाही करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक जनक राम कुर्रे, आर.क्र. 331 अरविंद पैंकरा, आर. 668 कमलेष्वर पैंकरा, आर. 157 राजकुमार बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!