8 से 14 मार्च तक चले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जशपुर पुलिस के जागरूकता का समापन कार्यक्रम, प्रतियोगिता आयोजित कर किया गया पुरस्कार वितरण

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम के समापन समारोह में चाईल्ड लाईन जशपुर, सी.डब्ल्यू.सी. एवं बाल संरक्षण गृह के अधि./कर्म. भी उपस्थित थे,

जागरूकता सप्ताह दौरान शहरी, ग्रामीण, बाजार, सार्वजानिक स्थान एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को किया गया जागरूक

रंगोली ,चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर किया गया पुरस्कार वितरण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं कानून में प्रदत्त अधिकारों के बारे में जागरूक करने के उद्देष्य से जिला इकाई जशपुर में अभिव्यक्ति जागरूकता अभियान का शुभारंभ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 08.03.2022 को किया गया था। जागरूकता सप्ताह दिनांक 08.03.2022 से 14.03.2022 तक जिले के सभी अनुभाग के शहरी, ग्रामीण, बाजार, बस स्टैंड, सार्वजानिक स्थान एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं कानून में प्रदत्त अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस में दिनांक 08.03.2022 को रक्षित केन्द्र जशपुर में कलेक्टर जशपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर हेलमेट जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया, उसके पश्चात् रक्षित केन्द्र जशपुर, थाना/चौकी एवं कार्यालय में कार्यरत महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य संपादित करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही पुलिस परिवार से शिक्षा में प्रवीण्य सूची में स्थान पाने वाले एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले बालिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही पंडरापाठ में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रशासन छत्तीसगढ पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु निर्मित एप ”अभिव्यक्ति“ के संबंध में उपयोगिता बताते हुए प्रचार-प्रसार किया गया,

जागरूकता सप्ताह के दूसरे दिन दिनांक 09.03.2022 को जिले के शहरी क्षेत्र के मार्केट, कालोनी एवं मोहल्ला में पुलिस द्वारा ”अभिव्यक्ति“ एप के संबंध में जानकारी देते हुये घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, सायबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, क्षतिपूर्ती योजना की जानकारी दी गई, BRC भवन जशपुर, अनुभाग कुनकुरी (मेन मार्केट)’, अनुभाग पत्थलगांव (अग्रसेन भवन)

दिनांक 10.03.2022 को जिले के जनजातीय क्षेत्रों/ग्रामीण क्षेत्रों में मानव तस्करी, कैरियर काउंसलिग, स्वास्थ्य, स्वच्छता, टोनही निवारण, नषामुक्ति की जानकारी बगीचा क्षेत्र के जनजातीय ग्राम मैनी, ग्राम पंचायत बगडोल, तपकरा, फरसाबहार धर्मशाला जसपुर गुरु गुरुकुल कॉलेज कोतबा में दी गई।

दिनांक 11.03.2022 को जिले के सार्वजानिक स्थल में मानव तस्करी, सायबर सुरक्षा संबंधी जानकारी बस स्टैंड बगीचा एवं हाईस्कूल आस्ता में देते हुये ”अभिव्यक्ति“ एप डाउनलोड कराया गया।

दिनांक 12.03.2022 को महिलाओं को प्राप्त मूलभूत अधिकार, पॉक्सो एक्ट, करियर काउंसलिंग की जानकारी बगीचा के मुसगुटरी, सरायपानी एवं कुनकुरी के व्यवसायिक स्थान, आस्ता में देते हुये ”अभिव्यक्ति“ एप डाउनलोड कराकर प्रचार-प्रसार किया गया।

दिनांक 13.03.2022 को  हाट-बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाके में जब जाकर टोनही प्रताड़ना, पौष्टिक आहार, दहेज प्रतिषेध, बाल-विवाह, घरेलू हिंसा, की जानकारी बगीचा का जात्रा मेला, कुनकुरी के साप्ताहिक बाजार, हर्रादीपा, कोतबा छात्रावास, सन्ना हाईस्कूल, ग्राम नारायणपुर एवं दुलदुला हाईस्कूल में देते हुये ”अभिव्यक्ति“ एप डाउनलोड कराकर प्रचार-प्रसार किया गया।

दिनांक 14.03.2022 को ”महिला जागरूकता सप्ताह“ कार्यक्रम का समापन रक्षित केन्द्र जशपुर में किया गया। समापन के पूर्व उपस्थित बच्चों के मध्य चित्रकारी प्रतियोगिता की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को ईनाम से पुरूष्कृत किया गया।  इसी क्रम में कुनकुरी, करडेगा थाना/चौकी क्षेत्र में भी रंगोली ,चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!