स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार के लिए चार एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना, कोविड 19 की तीसरी लहर से बचाव हेतु स्वास्थ्य अधोसंरचना की जा रही मजबूत

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव, अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने जिले में स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार के लिए आज कलेक्टोरेट परिसर से चार एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर विकासखंड डोंगरगांव और डोंगरगढ़ के स्वास्थ्य केन्द्र के लिए रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे। अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि कोविड 19 की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए शासन पूरी तरह सतर्क एवं सजग है। खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) से डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव क्षेत्र में त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। जिससे जनसामान्य को सुविधा मिलेगी। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कोविड 19 की तीसरी लहर की आशंकाओं से निपटने स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत किया जा रहा है। एम्बुलेंस द्वारा डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव के दूरस्थ अंचलों के गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं में मदद मिलेगी। दो एम्बुलेंस डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम करमतरा एवं बडगांव चारभांठा स्वास्थ्य केन्द्र में और दो एम्बुलेंस डोंगरगढ़ के ग्राम मुसरा एवं मोहनपुर चारभांठा स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधा प्रदान करेंगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!