जशपुर जिले में दिव्यांग बच्चों हेतु निःशुल्क विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर 21 मार्च से 01 अप्रैल तक होगी आयोजित
March 21, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा-निर्देश में दिव्यांग बच्चों हेतु निःशुल्क विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 21 मार्च से 01 अप्रैल 2022 तक जिले के आठों विकासखण्डों में किया जा रहा है।
दिव्यांग बच्चों हेतु निःशुल्क विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं शिविर उपरांत ईलाज तथा पहचान किये हुये बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया जाना है। इस हेतु समग्र शिक्षा विभाग के तहत समावेशी शिक्षा मद में सभी श्रेणी के दिव्यांग बच्चों का चिन्हाकन एवं आवश्यकतानुसार उपचार किया जाएगा। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के निगरानी एवं स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के समन्वय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। चिन्हांकित पात्र दिव्यांग बच्चों का समाज कल्याण विभाग के सहयोग से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। शिविर एवं स्थल संबंधी जानकारी के लिए नामांकित किये गये नोडल अधिकारी संबंधित विकासखण्ड के विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।
विकासखण्डवार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जिले के आठों विकासखण्ड में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत् विकासखण्ड पत्थलगांव के इन्द्रागांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगांव में 21 मार्च एवं हाई सकूल तमता में 22 मार्च 2022 को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार कांसाबेल के बी.आर.सी. भवन में 23 एवं हाईस्कूल डोकड़ा में 24 मार्च को, बगीचा के बी.आर.सी.भवन में 26 एवं हाई स्कूल सन्ना में 28 मार्च को, जशपुर के बी.आर.सी. भवन लोदाम में 29 मार्च को, कुनकुरी के बी.आर.सी. भवन में 30 मार्च को, मनोरा के बी.आर.सी. भवन में 31 मार्च को एवं दुलदुला के बी.आर.सी. भवन में 01 अप्रैल 2022 को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजना किया जाएगा।