जशपुर जिले में विभागीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन और निरीक्षण करने के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया
March 21, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन पर अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित विभिन्ना योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन और निरीक्षण करने के लिए जिले के विभागीय अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है और दायित्व सौंपा गया है।
प्रभारी अधिकारियों के निरीक्षण में शैक्षणिक संस्थाएं एवं विभागीय योजनाएं जिसमें स्कूलों, छात्रावास-आश्रमों का निरीक्षण, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण, स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण, उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण, ग्राम पंचायत कार्यालय एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में स्वीकृत निर्माण एवं अन्य स्वीकृत कार्यों का निरीक्षण, ग्रामीणों के पेयजल सुविधा, विशेष पिछड़ी जनजाति को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, ग्राम पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत संचालित अन्य शासकीय योजनाएँ, ग्राम में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएँ-पेयजल, बिजली, पहुंच मार्ग आदि, ग्राम की स्वच्छता-ओ.डी.एफ, कोविड टीकाकरण की प्रगति, नरवा. गरुवा. घुरवा. बाड़ी योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं।