प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पंजीकृत समस्त किसानों का के.वाय.सी. 31 मार्च कराने कलेक्टर ने जारी किये निर्देश

March 21, 2022 Off By Samdarshi News

कृषि विभाग के मैदानी अमलों से एवं नजदीकी लोक सेवा केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पंजीकृत समस्त किसानों का के.वाय.सी. 31 मार्च 2022 तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने पात्र सभी किसानों को लाभांवित करने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत ई के.वाय.सी. आधार कार्ड नंबर आथेंटीकेट कराने का मुख्य उद्देश्य योजना का लाभ केवल संबंधित पात्र असली हितग्राही को दिलाना है।

भारत सरकार कृषि मंत्रालय के द्वारा ई के.वाय.सी. पूर्ण करने हेतु यूजर मेन्युअल जारी किया गया है। जिले के पंजीकृत किसान अधिक जानकारी हेतु आवश्यक दस्तावेज सहित कृषि विभाग के मैदानी अमलों से एवं नजदीकी लोक सेवा केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं। ताकि समयावधि में ई के.वाय.सी. का कार्य पूर्ण किया जा सकें। यह सुविधा https://pmkisan.gov.in वेबसाईट पर उपलब्ध है। पंजीकृत हितग्राही अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र में मात्र 15 रूपये प्रति हितग्राही का शुल्क टैक्स सहित देकर करा सकते है।