जशपुर जिले के पण्डरापाठ में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् युवाओं को बनाया जा रहा है हुनरमंद

March 21, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देश में कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री प्रकाश यादव ने विगत दिवस बगीचा विकासखण्ड के पण्डरापाठ प्री.मैट्रिक कन्या छात्रावास परिसर में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के 5वी, 8वी, 10वी, 12वी  और स्नातक उतीर्ण बेरोजगार युवा-युवतियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया और युवाओं को उनकी हुनर के अनुसार रोजगार के बारे में जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में बताया गया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण देकर युवाओं को हुनरमंद बनाया जाता है और उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाते हैं। प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं के शंका और समस्याओं को भी दूर किया गया।