विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर लामनी पार्क में जंगल भ्रमण एवं परिचर्चा का आयोजन

March 21, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आज बस्तर वनमण्डल जगदलपुर के परिक्षेत्र अन्तर्गत लामनी पार्क में जगदलपुर जंगल भ्रमण एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बस्तर वन मंडल के अधिकारियों एवं इंद्रावती बचाओ समिति के सदस्यों के अलावा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ जंगल भ्रमण भी किया। भ्रमण के दौरान वनों की महत्ता, पार्क में उपलब्ध जीव-जन्तुओं एवं वनस्पतियों से भी परिचित कराने के साथ-साथ पार्क प्रबंधन एवं उपलब्ध जैव विविधता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री डीपी साहू ने उपस्थित लोगों को कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए वनों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की। कार्यक्रम में विश्व वानिकी दिवस की थीम ’वन और सतत उत्पाद और खपत’ के क्रियान्वयन के विषय पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर इंद्रावती बचाओ समिति के सदस्य श्री किशोर पारख, श्री दशरथ कश्यप, श्री संपत झा, सहायक प्राध्यापक सुश्री शालिनी गुप्ता एवं उपस्थित अधिकारियों ने विश्व वानिकी दिवस के उद्देश्य तथा वनों के संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।