बड़ी खबर : कुनकुरी जनपद पंचायत की कलीबा ग्राम पंचायत में आरटीआई की उड़ रही धज्जियां, 30 हजार रूपये शुल्क जमा करा कर भी नही दी जा रही जानकारी

Advertisements
Advertisements

ग्राम पंचायत में पहले तो आवेदन ही लेने से किया इंकार, प्रथम अपील के बाद जमा कराया 30 हजार शुल्क

प्रथम अपीलीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुनकुरी की भूमिका भी सवालों के घेरे में

सागर जोशी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

शासन की योजनाओं के अन्तर्गत पारदर्शिता से निर्माण कार्य सम्पन्न कराने तथा इसकी जानकारी आम जनता तक पहूंचाकर भ्रष्टाचार नियंत्रण की मंशा से लाया गया सूचना का अधिकार आधिनियम भ्रष्ट तत्वों के शिकंजे में फंसकर अपनी उपयोगिता सिद्ध नही कर पा रहा है। जनपद पंचायत कुनकुरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कलिबा के जनसूचना अधिकारी एवं जनपद पंचायत कुनकुरी के प्रथम अपीलीय जनसूचना अधिकारी द्वारा आवेदक से निर्धारित शूल्क 30 हजार रूपये जाम कराये जाने के बाद भी आवेदक को चाही गई जानकारी उपलब्ध नही कराई गई है। अंततः आवेदक द्वारा द्वितीय अपील मुख्य सूचना आयुक्त राज्य सूचना आयोग रायपुर में किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

ग्राम पंचायत कलीबा के अन्तर्गत ग्राम घण्डूटोली के निवासी निकोलस तिर्की द्वारा 5 नवम्बर 2021 को निर्धारित शुल्क जमा कर वर्ष 2014-15 से वर्ष 2021 तक की अवधि में ग्राम पंचायत के अन्तर्गत विभिन्न मदों से कराये गये निर्माण एवं मरम्मत के कार्यो से संबंधित जानकारी देने हेतु आवेदन लगाया गया था जिसे जन सूचना अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव गजाधर राम द्वारा लेने से मना कर दिया गया था जिसके बाद आवेदक द्वारा आवेदन डाक के माध्यम से 18 नवम्बर 2021 को पुनः भेजा गया जिसे भी जनसूचना अधिकारी द्वारा लेने से इंकार किया गया। जिसके उपरांत आवेदन वापस आवेदक को डाक विभाग द्वारा लौटा दिया गया।

ग्राम पंचायत कलिबा के जन सूचना अधिकारी द्वारा आवेदन न लेने के आधार पर 3 जनवरी 2022 को जनपद पंचायत कुनकुरी के प्रथम अपीलीय जनसूचना अधिकारी सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकहित भगत को निर्धारित शूल्क के साथ प्रथम अपील प्रस्तुत की गई जिसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा आवेदक को सूचना के 15 हजार प्रतियों के लिये 30 हजार रूपये शूल्क के रूप में जमा करने हेतु कहा गया। शुल्क जमा किये जाने के उपरांत आवेदक को 9 फरवरी 2022 को कार्यालय से जानकारी प्राप्त करने हेतु सूचित किया गया। इस दिन भी जानकारी न देकर 28 फरवरी 2022 को जानकारी प्राप्त करने के लिये पुनः सूचित किया गया। 30 हजार रूपये शुल्क जमा करने के बाद भी आवेदक को आज दिनांक तक जानकारी अप्राप्त है।

ग्राम पंचायत कलिबा के निवासी निकोलस तिर्की द्वारा आरटीआई हेतु प्रथम अपील मेरे कार्यालय में की गई थी जिसके उपरांत ग्राम पंचायत के जनसूचना अधिकारी पंचायत सचिव गजाधर राम को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। प्रकरण में नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

लोकहित भगत, प्रथम अपीलीय अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत कुनकुरी

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!