जशपुर कलेक्टर ने दूरदराज से आए ग्रामीणजनों की जनदर्शन के माध्यम से समस्या सुनी, अधिकारियों को आवेदनों का गंभीरता से निराकरण करने के दिए निर्देश

March 22, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज जनदर्शन के माध्यम से दूरदराज से आए ग्रामीणजनों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को राशन कार्ड, पेंशन प्रकरण, सीमांकन, बटांकन, नामांतरण एवं राजस्व से संबंधित अन्य प्रकरणों को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं और समय-सीमा का ध्यान रखते हुए निराकरण करने के लिए कहा है।

जनदर्शन में आज आर्थिक सहायता, वेतन भुगतान, रोजगार प्रदाय, मजदूरी भुगतान, पेंशन भुगतान, अनुकम्पा नियुक्ति, मुआवजा, बंटवारा, भूमि-विवाद, नामांतरण सहित अन्य मामलों के आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, आदिम जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री बी.के.राजपूत उपस्थित थे।