गैरेज के अंदर छिपाकर रखे प्रतिबंधित कफ सिरफ 3 कार्टून में कुल 460 नग एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने किया बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार 1 की तलाश जारी

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा जायलो वाहन क्र. CG 04 KV 1744 जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है,

थाना कांसाबेल में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 58/2022 धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 25.03.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि कांसाबेल का अंकित विष्वकर्मा वाहन बाडी गैरेज जो किराये पर लेकर संचालित करता है, उक्त व्यक्ति अपने साथी साद अहमद के साथ मिलकर बीती रात्रि में महिन्द्रा जायलो वाहन क्र. CG 04 KV 1744  में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप लाकर गैरेज में छिपाकर रखा है। इस सूचना पर तत्काल तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये मनीष कुमार कुंवर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर दबिश देने पर उक्त दोनों आरोपी मिले। उक्त दोनों से प्रतिबंधित कफ सिरप के संबंध में पूछताछ कर गैरेज की तलाषी ली गई।

तलाशी दौरान 03 नग खाखा कार्टून जिसमें कुल 460 नग प्रतिबंधित कफ सिरप मिलने पर जप्त किया गया। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा जायलो वाहन क्र. CG 04 KV 1744 को जप्त किया गया है।  पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त प्रतिबंधित कफ सिरप को विक्रय करने के उद्देश्य से लाना बताये। मामले में आरोपीगण अंकित विष्वकर्मा उम्र 23 साल निवासी कांसाबेल, साद अहमद उम्र 26 साल निवासी कांसाबेल के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 25.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगण को गिरफ्तार करने में मनीष कुमार कुंवर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी, स.उ.नि. दिनेश पाण्डेय, स.उ.नि. राजेश यादव, प्र.आर. गोविन्द नायक, आर. योगेन्द्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!