फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी का ग्रोइंग स्टार क्रिकेट समर कैंप 1 से होगा प्रारंभ, छात्र-छात्राओं के अलावा सभी उम्र के खिलाड़ियों को क्रिकेट का दिया जाएगा प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

कोविड के कारण गत कई साल से इस तरह के कैंप नहीं लगाए जा रहे थे। अब चूंकि कोविड का खतरा कम हो गया है। इसे देखते हुए फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी ने समर कैंप लगाने का निर्णय लिया है। इस बार गर्मियों की छुट्टी में बच्चों एवं सभी वर्ग के खिलाड़ियों के लिए फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी द्वारा ग्रोइंग स्टार क्रिकेट समर कैंप 2022 का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर 22 मई तक चलेगा। इस कैंप में छात्र-छात्राओं के अलावा सभी उम्र के खिलाड़ियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित इस समर कैंप में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। हर दिन तीन पाली में बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें सुबह 6 से 9 बजे तक एवं दूसरा शाम 4 से 6 बजे तक व तीसरा शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें अनुभवी एवं कुशल प्रशिक्षकों द्वारा क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस समर कैंप की सबसे खास बात यह है कि टर्प विकेट में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही ऑटो फीडर मशीन से प्रशिक्षण के साथ ही पिंक बाॅल से भी सभी बच्चों को प्रैक्टिस कराई जाएगी। खासकर बालिकाओं को इस कैंप में वरीयता प्रदान की जाएगी। बच्चों के फिटनेस के साथ ही बच्चों के खान-पान की व्यवस्था की जाएगी। अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को बैटिंग तथा बॉलिंग के साथ ही फील्डिंग के एक-एक गुर सिखाए जाएंगे। फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी द्वारा पिछले कई सालों से शहर से अनुभवी खिलाड़ी निकालने के लिए इस मैदान में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान से अब तक राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर यहां के खिलाड़ी क्रिकेट मैदान में अपना परचम लहरा रहे हैं। कुछ खिलाड़ी तो राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। अनुशासन और खेल भावना के साथ यहां खिलाड़ी तैयार किए जाते हैं। एकेडमी द्वारा इस कैंप में नर्सरी से लेकर बड़े बच्चों को भी क्रिकेट की बारीकियाें से अवगत कराया जाएगा। इस एकेडमी में आईपीएल के कई नामी क्रिकेट खिलाड़ी क्रिकेट के विभिन्न टेकनीक से बच्चों को प्रशिक्षत करा चुके हैं। यहां से निकलने वाले क्रिकेट खिलाड़ी आज  शहर सहित राज्य का भी नाम रौशन कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!