जशपुर जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 3 अप्रैल को

Advertisements
Advertisements

प्रवेश-पत्र संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगें

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर जिले में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु स्थापित एवं सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम से संचालित विकाखण्ड बगीचा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना, विकासखण्ड जशपुर के संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घोलेंग, विकासखण्ड कांसाबेल के संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ढुढरूडांड़, विकाखण्ड पत्थलगांव के संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुखरापारा में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 03 अप्रैल 2022 दिन रविवार को प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जिले भर से 1521 आवेदन पत्र विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों से जिले में प्राप्त हुए हैं।

विकास खण्ड जशपुर में जमा किये गये आवेदन पत्र हेतु परीक्षा केन्द्र म.ल.बा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, विकासखण्ड मनोरा में जमा किये गये आवेदन पत्र हेतु परीक्षा केन्द्र सरस्वती शिशु मन्दिर जशपुर, विकासखण्ड दुलदुला, कुनकुरी एवं कांसाबेल में जमा किये गये आवेदन पत्र हेतु  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांसाबेल, विकासखण्ड-फरसाबहार में जमा किये गये आवेदन पत्र हेतु जोकपाल पब्लिक स्कूल कांसाबेल, विकास खण्ड-पत्थलगाँव में जमा किये गये आवेदन पत्र हेतु इंदिरा गांधी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थलगाँव तथा स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पत्थलगाँव एवं बगीचा में जमा किये गये आवेदन हेतु परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा निर्धारित किया गया है।

आयोजित परीक्षा हेतु प्रवेश-पत्र संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से वितररत किया जा रहा है। आवेदन प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थी अथवा पालक प्रवेश-पत्र सीधे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थी अपने आई.डी. के साथ विकास खण्ड हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित हो सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!