पण्डरीपानी के टोला भीतघरा में प्राथमिक शाला भीतघरा तक द्वितीय श्रेणी सड़क है बना हुआ, मनरेगा के अन्तर्गत वर्ष 2012-13 में कुप निर्माण भी कराया गया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जनपद पंचायत फरसाबहार से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पण्डरीपानी के टोला भीतघरा में प्राथमिक शाला भीतघरा तक द्वितीय श्रेणी सड़क बना हुआ है। प्राथमिक शाला से 600 मी की दूरी पर केवल सात परिवार निवासरत हैं। उक्त टोला तक जाने हेतु कई किसानों का कृषि योग्य भूमि पड़ता है। ग्राम पंचायत द्वारा पहुंच मार्ग निर्माण हेतु प्रयास भी किया गया है। किन्तु भू स्वामी द्वारा अपने भूमि का दान पत्र नही देने के कारण सड़क बनाया जाना संभव नहीं हो सका है।

टोला भीतघरा के सात परिवार में से ही एक परिवार ब्लासियुस केरकेट्टा का निजी हैण्डपंप एवं मनरेगा के तहत वर्ष 2012-13 में कुप निर्माण कराया गया है। जिससे टोला वालों का निस्तार हो रहा है। उक्त टोला में विद्युत विभाग का 25 के.व्ही. का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। टोला वासियों द्वारा विद्युत का उपयोग किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!