मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार के बेटे बेटियों की शादी की चिंता दूर कर दी : यू.डी. मिंज
March 31, 2022मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह के तहत पम्पशाला में 86 जोड़ों का हुआ विवाह, नवविवाहित वर-वधुओं को आशीर्वाद देने पहुंचे संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने सभी विवाहित जोड़ों को 5-5 हजार देने की घोषणा की
संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने कहा छत्तीसगढ़ के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बेटे-बेटियों के धूम-धाम से विवाह के सपनों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना साकार कर रही है
सरकार के यशस्वी मुखिया भूपेश बघेल जी के मंशा अनुरूप हर गरीब व्यक्ति का विवाह गरिमामय एवं समारोह पूर्वक कराया जा रहा : यू.डी. मिंज
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह के तहत फरसाबाहर के पम्पशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 86 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। फरसाबहार परियोजना से 11 जोड़ी , तपकरा परियोजना से 32 जोड़ी , केराडीह परियोजना से 26 जोड़ी एवं दुलदुला परियोजना से 17 जोड़ी विवाह के लिए पहुंचे थे जिसमे 82 हिन्दू वर वधु की जोड़ी एवं 4 ईसाई वर – वधु की जोडी की शादी सम्पन्न कराई गई. पुरोहित धर्मेंद्र मिश्रा व हरिशंकर पंडा द्वारा दाम्पत्य जीवन में बंधने वाले जोड़ों का सामूहिक विवाह उनकी सामाजिक रीति-रिवाज, वैदिक मंत्रोच्चारण, शहनाईयों की गूंज और बाजे-गाजे के साथ पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने नवविवाहित वर-वधुओं को आशीर्वाद देने पहुंचे । उन्होंने सभी नव दम्पतियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शादी एक पवित्र रिश्ता है, आप लोग एक-दूसरे पर भरोसा कर सुखी वैवाहिक जीवन यापन करें।उन्होंने सभी विवाहित जोड़ों को 5-5 हजार रूपये देने की घोषणा की
संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज काफी खुशी का दिन है, जहां हम 86 जोड़ों के विवाह के साक्षी बनने और हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रतिनिधि के रूप में आशीर्वाद देने आये हैं। छत्तीसगढ़ में कई आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बेटे-बेटियों के धूम-धाम से विवाह के सपनों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना साकार कर रही है.
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह समारोह आयोजित नहीं हो पाया था पर अब स्थिति सामान्य होते ही यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. हमारी सरकार की मंशा अनुरूप हर गरीब व्यक्ति का विवाह गरिमामय एवं समारोह पूर्वक कराया जा रहा है.
संसदीय सचिव यू डी मिंज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा का दिया है। इसमे समाज को गढ़ने की भी कल्पना है। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह कि लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने और दहेज जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू किये है.उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में जहां इस योजना के तहत केवल 15 हजार रुपए मिलते थे हमारे मुख्यमंत्री जी ने इसे बढ़ाकर अब 25 हजार रुपए कर दिया है..गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार को बच्चों के बड़े होने पर शादी की चिंता सताती रहती है। इस योजना से विभिन्न वर्गों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने नवदम्पतियों से कहा कि आप लोग दो परिवारों को संवारने का काम करने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना में सभी समाज के लोग जुड़ रहे हैं, जहां अनेकता में एकता देखने को मिल रही है तथा प्रत्येक वर्ग के लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं।उन्होंने सभी नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद देकर एवं उनके सफल सुखद दीर्घ एवं यशस्वी दाम्पत्य जीवन की कामना की और गृहस्थ जीवन के लिए उपयोगी उपहार भी भेंट किए।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि प्रत्येक जोड़े के लिए 25 हजार रुपये स्वीकृत है । जिसमे 2500 रुपये शादी खर्च के लिए , एक हजार रुपये नगद दिए जाते है । बाकी का घर गृहस्थी का सामान दिया जाता है ।
जिला पंचायत सदस्य नविना पैकरा ने कहा कि शादी होकर सुखी जीवन जिए । वर – वधु को समझाइश दी कि वे अपने सास ससुर को माता – पिता ही मानकर सेवा करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह में हर जोड़े में शासन पच्चीस हजार रुपए देती समारोह में आशीवाद देने जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार साय , जनपद पंचायत सदस्य नीतू जायसवाल , कमला पटेल संध्या सिंह , शीला चौहान , अनिता कालो , अगाथा तिग्गा , कृष्णा यादव , टीएसएस उपाध्यक्ष सन्तोष जायसवाल , विधानसभा अध्यक्ष संतोष पिंटू यादव , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार , सेराज खान , युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अमर कुमार सोनी , फरसाबहार जोन प्रभारी जीतू जायसवाल , देवकुमार मिरी , बीईओ सीआर भगत , पैंकरा , वीरेन्द्र दास , एसडीएम बीआरसीसी श्याम लाल साहू , फरसाबहार शबाब खान , जिला एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर , महिला बाल विकास अधिकारी सभी सेक्टर सुपरवाइजर , आंगनबाड़ी अजय शर्मा , सीईओ फरसाबहार कार्यकर्तागण , वर वधु के परिजन , धनेश टेंगवार , तहसीलदार कमलेश सुरक्षा कर्मी , उपस्थित रहे ।