महिला व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु छत्तीसगढ़ पुलिस ने बनाया ”अभिव्यक्ति“ एप्प : 2305 यूजर रजिस्ट्रेशन कराकर जशपुर जिला पुलिस छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान पर

April 4, 2022 Off By Samdarshi News

अभिव्यक्ति एप्प महिला सुरक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण एप्प है, एवं इस पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है,

अभिव्यक्ति एप्प पर बिना थाना गये, सीधे ऑनलाईन शिकायत दर्ज कराकर निराकरण की स्थिति देखा जा सकता है,

उक्त एप्प में जिला जशपुर से वर्तमान में कुल 2305 यूजर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ राज्य की महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा ”अभिव्यक्ति एप्प“ लॉंच किया गया है, उक्त एप्प में वर्तमान में जिला जशपुर से कुल 2305 यूजर रजिस्ट्रर्ड हैं, जो पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों से सर्वाधिक प्रथम स्थान पर है। उक्त एप्प के माध्यम से महिलायें/बालिकायें बिना थाने गये अपनी शिकायत ऑनलाईन कहीं से भी दर्ज करा सकती हैं एवं निराकरण की स्थिति ऑनलाईन देख सकते हैं।

जिला पुलिस जशपुर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु लगातार प्रयासरत है तथा जिले के विभिन्न स्कूलों, छात्रावास, सार्वजानिक स्थल, साप्ताहिक बाजार, प्रशिक्षण केन्द्र, अस्पताल, विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थानों एवं ग्रामों में चौपाल लगाकर नियमित रूप से उक्त एप्प का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

अभिव्यक्ति एप्प के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति एप्प को इंस्टाल करना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु एप्प में साईन इन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ.टी.पी. आयेगा उसे एप्प में डालना है और व्हेरीफाई ओ.टी.पी. बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी साथ ही दिए गए बारकोड को स्कैन कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

अपील– जिला पुलिस जशपुर अपील करती है कि सभी महिलाएं एवं बालिकायें अपने स्मार्टफोन में ”अभिव्यक्ति“ एप को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करायें।