दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर 5-5 किलो गांजा लेकर निकले बेचने, पुलिस को मिली सूचना और घेराबंदी कर दोनो तस्करो को किया गिरफतार, दो बाईक और गांजा किया जप्त

Advertisements
Advertisements

अलग-अलग मोटर सायकल में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 2 आरोपी आनंद कुमार ताम्रकार एवं अजय कुमार नायक को थाना तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना तपकरा में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 50/2022 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,

आरोपियों के संयुक्त कब्जे से मादक पदार्थ गांजा कुल 10 किलोग्राम कीमती रू. 70 एवं तस्करी में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल जप्त। 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.04.2022 को थाना तपकरा को मुखबीर से सूचना मिली कि टालडा नदी (ओडिसा) की ओर से 02 व्यक्ति अलग-अलग मोटर सायकल में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर जबला फिटिंगटोला की ओर आ रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा द्वारा हमराह स्टॉफ के जबला फिटिंगटोला तिराहा में पहुंचकर मोटर सायकल के आने का इंतजार करने के दौरान उपरोक्त दोनों मोटर सायकल तिराहा पहुंचते ही घेराबंदी कर वाहन में सवार दोनों व्यक्ति से उनका नाम, पता एवं गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर आनंद राम के मोटर सायकल पैशन प्रो क्र. सी.जी. 14 एम.डी. 7764 के पीछे बोरी के अंदर पॉलीथीन के अंदर 05 किलोग्राम गांजा एवं अजय कुमार नायक के हीरो ग्लैमर मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.डी. 7159 के पीछे सीट पर पॉलीथीन अंदर 05 किलोग्राम गांजा मिलने पर पुलिस द्वारा जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को विक्रय करने के उद्देश्य से लाना बताये। प्रकरण के आरोपीगण (1) आनंद कुमार ताम्रकार उम्र 31 साल निवासी तपकरा, एवं (2) अजय कुमार नायक उम्र 24 साल निवासी लुलकीडीह थाना तलसरा (ओड़िसा) को दिनांक 03.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना से तपकरा स.उ.नि. हेमपाल सिंह, प्र.आर. 255 राजेष कुजूर, आर. 639 दीपक बंजारे, आर. 430 जितेन्द्र गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।        

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!