किशोर सशक्तिकरण की दिशा में प्रगति लाने जशपुर जिले में ‘‘जय हो‘‘ कार्यक्रम की जा रही शुरुआत
April 4, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान और कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देश में जशपुर जिले में किशोर स्वास्थ्य, ऑनलाइन सुरक्षा, जीवन कौशल और रोजगार हेतु ध्यान देने के साथ ही किशोर सशक्तिकरण की दिशा में प्रगति लाने के लिए ‘‘जय हो‘‘ कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है।
श्श्र।ल् भ्व्श् (जशपुर अलायंस ऑफ यूथ फॉर होप एंड ऑपॉर्म्युनिटी), जिसका अभिप्राय है कि जशपुर के किशोरों को जिले की गरिमा और गौरव से जोड़ते हुए उन्हें नई उम्मीदों, नए अवसरों और नए जज्बों से अवगत कराएं। ताकि जिले में किशोरों व युवाओं से जुड़ी तमाम चुनौतियों से उन्हें बाहर निकाला जा सके और उन्हें एक बेहतर भविष्य बनाने में सहयोग दिया जा सके। किशोर-किशोरियां इस नवाचार को दिशा देने के लिए अग्रसर होंगे।
इसी कड़ी में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा छात्रों को भी स्वच्छता के साथ कौशल विकास और रोजगार के अवसरों के बारे में बताया जा रहा है।