पोस्ट मैट्रिक ऑनलाईन छात्रवृत्ति योजना : जशपुर जिले के 6750 विद्यार्थियों को 03 करोड़ 44 लाख 76 हजार का किया गया है ऑनलाईन भुगतान

Advertisements
Advertisements

अंतर्राज्यीय पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत् 586 विद्यार्थियों को 01 करोड़ 08 लाख 62 हजार का भुगतान किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दूरस्थ अंचल क्षेत्रों में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग जशपुर द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को उन्हे अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य से विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक (कॉलेज स्तर) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृत की जाती है, साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स, तथा बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति ऑनलाईन स्वीकृत की जाती है। तथा राज्य से बाहर अन्य राज्यों में विभिन्न विषयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति स्वीकृत की जाती है।

 आदिम जाति विकास के सहायक आयुक्त श्री बी.के. राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 पोस्ट मैट्रिक ऑनलाईन छात्रवृत्ति योजनांतर्गत अनुसूचित जाति के 470 विद्याथर््िायों को छात्रवृत्ति की राशि छब्बीस लाख चार हजार चौबीस, अनुसूचित जनजाति के 4602 विद्याथर््िायों को छात्रवृत्ति की राशि दो करोड़ छप्पन लाख छियालीस हजार आठ सौ उन्नीस तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 1678 विद्याथर््िायों को छात्रवृत्ति की राशि बासठ लाख पच्चीस हजार चार सौ ग्यारह कुल 6750 विद्यार्थियों को कुल राशि तीन करोड़ चौवालीस लाख छिहत्तर हजार दो सौ चौवन छात्रवृत्ति की राशि ऑनलाईन भुगतान किया गया है।

इसी प्रकार वर्ष 2021-22 में अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को प्री.मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कक्षा 1ली से 10वीं, तक, जिसमें नवीन आवेदन 134 एवं नवीनीकरण 41 कुल 175, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत कक्षा 11वी से कॉलेज स्तर तक विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलता है। जिसमें नवीन 109 एवं नवीनीकरण 24 कुल 133 एवं मेरिट कम मीन्स, योजना अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के वे विद्यार्थी जो तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उन्हे ऑनलाईन छात्रवृत्ति योजना का प्रावधान है, जिसमें नवीन 03 एवं नवीनीकरण 08 कुल 11, ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए जिन्हे स्वीकृत किया गया है।

नवीन योजना बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ के तहत् स्वायत्त निकाय मौलाना आजाद एजुकेशन फाउन्डेशन द्वारा शैक्षणिक रूप से पिछड़े अल्पसंख्यकों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2021-22 से नवीन योजना बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ किया गया है। जिसमें कक्षा 09वीं से 12वीं तक के छात्राओं को इसका लाभ दिया जाता है। इस योजना में नवीन के कुल 19 छात्राओं के आवेदनों को स्वीकृत किया गया हैं। कोविड़ (कोरोना) महामारी के दौरान भी विभाग द्वारा अध्ययनरत् विद्यार्थियोें को छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया गया है।

अंतर्राज्यीय पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत् वर्ष 2020-21 से जशपुर जिले के निवासरत विद्यार्थी जो राज्य से बाहर अन्य राज्यों में विभिन्न विषयों एवं संस्थाओं में अध्ययरनत अनुसूचित जाति के 28 विद्यार्थियों की राशि चार लाख आठ हजार दो सौ दस, अनुसूचित जनजाति के 540 विद्यार्थियों की राशि एक करोड़ एक लाख सैतीस हजार पांच सौ ब्यासी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 18 विद्यार्थियों की राशि तीन लाख सोलह हजार दो सौ बहत्तर, कुल 586 विद्यार्थियों को राशि एक करोड़ आठ लाख बासठ हजार चौसठ रूपये स्वीकृत एवं भुगतान किया गया है। वर्ष 2021-22 से जशपुर जिले के निवासरत् विद्यार्थी जो राज्य से बाहर अन्य राज्यों में विभिन्न विषयों एवं संस्थाओं में अध्ययरनत है, उन्हे ऑनलाईन छात्रवृत्ति स्वीकृति के पंजीयन का प्रावधान किया गया है, ऑनलाईन आवेदन पंजीयन की प्रक्रिया जारी है, जिसमें 29 मार्च 2021 तक कुल 46 विद्यार्थियों द्वारा आवेदन ऑनलाईन पंजीयन किया गया है।

निःशुल्क अध्ययन सुविधा अंतर्गत के अंतर्गत जिले में बी.एस.सी नर्सिग में अध्ययरनत् अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क अध्ययन सुविधा अंतर्गत विभाग द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान किया जाता है, विद्यार्थियों का चयन संचालक चिकित्सा शिक्षा संस्थान रायपुर द्वारा के मेरिट सूची के आधार पर किया जाता है। वर्ष 2021-22 में निःशुल्क योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति के 01 विद्यार्थी को राशि 62010 एवं अनुसूचित जनजाति 01 विद्यार्थी को राशि 62010 का भुगतान किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!