जशपुर जिले में समग्र शिक्षा विभाग के द्वारा 2259 विद्यालयों में बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु किए जा रहे अनेक कार्य, 2349 दिव्यांग बच्चों को किया गया लाभांवित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देश में जिले में समग्र शिक्षा विभाग के अंतर्गत् संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए चौक-चौराहों पर होर्डिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। समग्र शिक्षा विभाग द्वारा जिले के 1645 प्राथमिक, 465 पूर्व माध्यमिक, 68 हाई स्कूल, 81 हायर सेकेण्डरी कुल 2259 विद्यालयों में अध्ययनरत 1,18,121 बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु अनेक कार्य किए जा रहे हैं।

विभाग द्वारा 2349 दिव्यांग बच्चों को शिक्षा हेतु लाभांवित, 266 शाला त्यागी एवं अप्रवेशी बालाकों को 04 बालक प्रावास में लाभांवित, बच्चों में शिक्षा गुणवत्ता विकास हेतु पढ़ाई तुहार दुआर सहित अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कियाा जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!