जशपुर जिले सभी विकासखण्डों में लगाया गया विकाखण्ड स्तरीय जन चौपाल शिविर, स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी
April 6, 2022शिविर में लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण किया जा रहा
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में जशपुर जिले के आम नागरिकों के लिए विकासखण्ड स्तरीय जन-चौपाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही लोगों की समस्याओं का गंभीरता निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विकासखंड मनोरा विकासखण्ड के सोनक्यारी, कांसाबेल विकासखण्ड के बगिया, पत्थलगांव विकासखण्ड के सुरेशपुर, जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भवन आरा में शिविर लगाया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया। जहां विभागों के अधिकारियों के द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। शिविर में पेंशन, राशन कार्ड, मनरेगा भुगतान, पेयजल की समस्या, राजस्व संबंधी समस्या एवं अन्य समस्याओं को भी सुनकर निराकरण किया जा रहा है।