सीसीटीव्ही कैमरा में तोड़फोड़ करने एवं स्टापर में आग लगाने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता : पेश किया गया न्यायालय में.

सीसीटीव्ही कैमरा में तोड़फोड़ करने एवं स्टापर में आग लगाने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता : पेश किया गया न्यायालय में.

May 12, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों द्वारा दिनांक 07 एवं 08 मार्च 23 की रात्रि दिया गया था घटना को अंजाम

प्रकरण में सम्मिलित छः आरोपियों को अकलतरा पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है

आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 140/23 धारा 431,435, 427,147, 120B भादवि एवं लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3,4 पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

अकलतरा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07 एवं 08 मार्च 23 की दरम्यानी रात्रि अंबेडकर चौक के पास लगे तीन नग सीसीटीव्ही को तोड़फोड़ कर एवं पुलिस द्वारा रोड में लगाये गये स्टापर को आग लगा दिये, जिससे लोक मार्ग को अनुपयोगी बनाकर आगजनी किये एवं शासकीय संपत्ति का नुकसान किये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 140/23 धारा 431,435 भादवि एवं लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3,4 कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पूर्व में 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है, प्रकरण का आरोपी अजय सिन्हा घटना दिनांक से फरार था। जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के उसके घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल अकलतरा पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश दिया, जहाँ से आरोपी अजय सिन्हा उम्र 28 वर्ष निवासी अम्बेडकर चौक अकलतरा को दिनांक 12 मई 23 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, हायक निरीक्षक सियाराम यादव, आरक्षक शेष नारायण साहू एवं आरक्षक वीरेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।