विवाहित महिला को पहले पिलाया हंड़िया शराब, जब चढ़नें लगा नशा तो मोटर सायकल में बैठाकर ले गया नर्सरी और किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

Advertisements
Advertisements

थाना पत्थलगांव में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 113/22 धारा 376 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध। 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना पत्थलगांव क्षेत्र की 25 वर्षीय विवाहित महिला ने दिनांक 07.04.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह दिनांक 06.04.2022 के दोपहर करीब 03 बजे आरोपी परमांनद सारथी के घर किसी कार्य से गई थी, उसी समय परमानंद सारथी ने उसे मेरे घर में हंडिया शराब बनाये हैं कहकर पीने के लिये अपने पास बुलाया। परमानंद सारथी ने प्रार्थिया महिला को हड़िया शराब पीलाया। प्रार्थिया के नशे में हो जाने के कारण परमानंद सारथी प्रार्थिया को घर तक छोड़ दूंगा कहकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर एक नर्सरी जंगल में गया और प्रार्थिया के मना करने पर उसके साथ दुष्कर्म किया। परमानंद सारथी शाम करीब 06 बजे पीड़िता को उसके घर पहुंचा दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 376 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर थाना पत्थलगांव पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर पता-तलाश कर आरोपी परमानंद सारथी को उसके निवास से अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त घटना को घटित करना करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया। आरोपी परमानंद सारथी उम्र 35 वर्ष निवासी चिड़रापारा थाना पत्थलगांव को दिनांक 07.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी के गिरफ्तारी में उप निरीक्षक ललित सिंह नेगी, स.उ.नि. उमेश प्रभाकर, म.प्र.आर. 485 रीना यादव, आर. 613 कमल शांति खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!