मेला स्थल पर लंकी नंबर 07 से रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल का संचालन करने वाले आरोपी मो. नासिर अंसारी को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
April 9, 2022आरोपी से जुआ का नगदी रकम रू. 290 /-, 02 नग लक्की नंबर 07 का बोर्ड, 01 नग तीर, 03 गन फ्लैक्सी जप्त,
आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.04.2022 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि विवेकानंद कालोनी जशपुर के पीछे मेला परिसर में एक व्यक्ति लकी नंबर 07 के माध्यम से रूपये-पैसे से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल चला रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना जशपुर से पुलिस टीम मौके पर जाकर दबिश देने पर मो. नासिर अंसारी को जुआ खेल चलाना पाया गया। आरोपी के कब्जे से जुआ का नगदी रकम रू. 290 /-, 02 नग लक्की नंबर 07 का बोर्ड, 01 नग तीर, 03 गन फ्लैक्सी मिलने पर जप्त किया गया। आरोपी मो. नासिर अंसारी उम्र 54 साल निवासी सिसई जिला गुमला का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
उक्त विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्र.आर. 362 धमेन्द्र राजपूत, आर. 581 धिरेन्द्र मधुकर, सहा.आर. 10 रवि सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।