बाईक पर 10 किलो गांजा की कर रहे तस्करी, एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने घेराबंदी कर2 आरोपी को पकड़ा, बाईक व गांजा जप्त

Advertisements
Advertisements

जिला स्तर पर गठित “एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स” की टीम ने चौकी कोतबा क्षेत्र में मोटर सायकल से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 2 आरोपीगण टंकेश्वर यादव एवं निरोज किन्डो को किया गिरफ्तार

चौकी कोतबा में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 51/2022 धारा 20 बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,

आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 10 किलो 282 ग्राम कीमती रू. 1,00,000 /-(एक लाख रू.) एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र. CG 13 W 1302 जप्त,   

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.04.2022 के प्रातः 04ः00 बजे मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पीठाआमा के 02 व्यक्ति मोटर सायकल से लैलुंगा तरफ से गांजा की तस्करी करते हुये सुरंगपानी की ओर आ रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल जिला स्तर पर गठित ”एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स“ की टीम एवं चौकी कोतबा स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये सुरंगपानी चौक में गवाहों के साथ रवाना होकर रोड में घेराबंदी कर सामने से आ रही मोटर सायकल क्र. CG 13 W 1302 को रोककर बारीकी से तलाशी लेने पर आरोपीगण टंकेश्वर यादव एवं निरोज किन्डो के कब्जे से प्लास्टिक बोरा में भूरा रंग का टेप लगा हुआ मादक पदार्थ गांजा 10 किलो 282 ग्राम कीमती रू. 1,00,000 /-(एक लाख रू.) एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपीगणों द्वारा उक्त गांजा को लैलूंगा तरफ से लाना बताये। प्रकरण के आरोपी 1-टंकेश्वर यादव उम्र 32 वर्ष एवं 2- निरोज किण्डो उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी पीठाआमा चौकी कोतबा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उन्हें दिनांक 09.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।    

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनीष कुंवर, स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे, प्र.आर. 137 अजय खेस, आर. 331 अरविन्द पैंकरा, आर. 529 पुनीत साय पैंकरा, आर. 592 आलोक टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!