जशपुर जिले में बगीचा के 5 आश्रम-छात्रावास में विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों के लिए योगाभ्यास शिविर 17 अप्रैल तक आयोजित
April 11, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में बगीचा विकासखण्ड के कुल 05 आश्रम-छात्रावास में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के सदस्यों के लिए योगाभ्यास एवं नशा मुक्ति शिविर प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजन किया जा रहा है। इनमें शासकीय बालक छात्रावास सन्ना, शासकीय बालक आश्रम पडरापाठ, शासकीय बालक छात्रावास चम्पा, शासकीय बालक आश्रम रोकडा पाठ, और शासकीय बालक आश्रम भितघरा शामिल है। शिविर निरंतर 17 अप्रैल 2022 तक संचालित रहेगा।
शिविर का उद्देश्य योग अभ्यास के साथ नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना है। शिविर में पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के सदस्यों के साथ छात्रावास-आश्रम के अधीक्षक-अधिक्षिका और अतिथि शिक्षक शामिल हो रहे हैं। शिविर में पहाडी कोरवा एवं बिरहोर जनजातियों लोगों को आदिम जाति कल्याण विभाग से योगा अभ्यास के लिए गणवेश तथा सुबह भोजन भी दिया जा रहा है।