जशपुर जिले के ग्राम हर्रापाठ, शाहीडांड़, बंदरचुआं, सरईटोला और करडेगा में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित
April 11, 2022राजस्व, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पशुपालन, कृषि सहित अन्य विभागों द्वारा लोगों के समस्याओं का किया गया निराकरण
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में विगत दिवस विकासखण्ड मनोरा के हर्रापाठ, बगीचा के शाहीडांड़, कुनकुरी के बंदरचुआं, फरसाबहार के गंझियाडी, पत्थलगांव सरईटोला, कांसाबेल के बटईकेला और दुलदुला के करडेगा में जनसमस्या निवारण शिविर (जन चौपाल) लगाया गया और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया गया।
शिविर में उपस्थित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारीयों के द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही शिविर स्थल पर जाति प्रमाण-पत्र एवं राशन कार्ड बनाकर वितरण कया गया। इसी प्रकार राजस्व विभाग के द्वारा फौती नामांन्तरण का कार्य किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड बनाया गया। महिला बाल विकास विभाग के द्वारा बच्चे और माताओं को स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कृषि विभग के द्वारा किसानों को मक्का बीज का वितरण कराया गया। इस दौरान शिविर में पत्थलगावं जनपद अध्यक्ष श्री सुकृत सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह, जनपद सदस्य श्री रामशरण पैंकरा, श्री राधेश्याम गुप्ता, संबंधित विकासखण्ड एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार, सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, ग्रमीणजन उपस्थित थे।