ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, जीएसटी कर प्रणाली की वर्तमान क्षतिपूर्ति अनुदान व्यवस्था 10 वर्षों तक जारी रखने की मांग अन्यथा राज्यों को राजस्व की भरपाई की वैकल्पिक स्थायी व्यवस्था करने का किया अनुरोध
April 14, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने भेजे पत्र में GST की क्षतिपूर्ति को 5 साल के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2021 के दिसंबर में दिल्ली में राज्यों के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्रियों के साथ बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा कर चिंता जाहिर की गयी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक उत्पादक राज्य है। देख की अर्थव्यवस्था में विकास में छत्तीसगढ़ का बड़ा योगदान है। यदि जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान जून 2022 के बाद नहीं दिया जाता है तो ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ को आने वाले सालों में 5 हजार करोड़ के राजस्व की हानि होगी। मुख्यमंत्री जीएसटी क्षतिपूर्ण की अनुदान व्यवस्था को अगले 10 साल तक के लिए जारी रखने की मांग की है।
पढ़ें पूरा पत्र…..