लूट का तीसरा आरोपी पकड़ाया, एक अब भी फरार, दो की पहले हो चुकी है गिरफ़्तारी, आपसी रंजीश में घटना को दिया था अंजाम….जाने पूरा मामला

Advertisements
Advertisements

आपसी रंजिश में रास्ता रोककर गाली-गलौज कर लातमुक्का पत्थर से मारपीट कर प्राणघातक चोंट पहुंचाकर जेब में रखे नगदी रकम 3500 – / (पैंतीस सौ रुपये) को लूट कर भाग जाने वाले फरार आरोपी विवेक उर्फ छोटू जायसवाल को बगीचा पुलिस ने किया गिरफ्तार

उक्त घटना में शामिल शुभम जायसवाल एवं अजय जायसवाल की पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी, घटना में संलिप्त एक आरोपी फरार है जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही है

थाना बगीचा में आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 05/21 धारा 294, 506, 323, 341, 392, 307, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कौशल शर्मा उम्र 29 साल निवासी बगीचा ने दिनांक 03.01.2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उक्त दिनांक को आरोपी अजय जायसवाल, शुभम  जायसवाल, विवेक उर्फ छोटू जायसवाल एवं 01 अन्य आरोपी द्वारा रंजिशवश एक साथ मिलकर प्रार्थी का रास्ता रोककर गाली-गलौज कर लातमुक्का पत्थर से मारपीट कर प्राणघातक चोंट पहुंचाकर जेब में रखे नगदी रकम ₹3500 – / (पैंतीस सौ रुपये) को लूट कर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बगीचा में धारा 294, 506, 323, 341, 392, 307, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना बगीचा द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी अजय जायसवाल एवं शुभम  जायसवाल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया एवं शुभम जायसवाल के कब्जे से लूटी गई रकम रुपये 3500 /- को जप्त किया गया, उक्त दोनों आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। घटना में शामिल दो आरोपी फरार थे जिनकी लगातार पता तलाश की जा रही थी।

मुखबीर की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए प्रकरण के फरार आरोपी विवेक उर्फ छोटू जायसवाल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जो उक्त दिनांक को अपने साथियों के साथ घटना घटित करना स्वीकार किया। विवेक उर्फ छोटू जायसवाल उम्र 21 साल निवासी बगीचा को दिनांक 15.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही करने एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक एस.आर. भगत, स.उ.नि. राज कुमार पैंकरा, प्र.आर. 347 मनोज सिंह, आर. 685 मुकेश पांडेय, आर. 480 टीकाराम का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!