चार सालों से नाक में फंगल इंफेक्शन, जिला अस्पताल के मेडिकल टीम ने ऑपरेशन कर गंगा राम को दिलाई राहत

चार सालों से नाक में फंगल इंफेक्शन, जिला अस्पताल के मेडिकल टीम ने ऑपरेशन कर गंगा राम को दिलाई राहत

February 23, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

सांतरा दुर्ग निवासी श्री गंगा राम पिछले चार सालों से नाक की समस्या से परेशान थे। इसके चलते उन्हें नाक में भारीपन, नाक बंद रहने, नाम से खून आने की समस्या से जूझ रहे थे। अपनी इस समस्या को लेकर जिला अस्पताल दुर्ग पहंुचे, जहां जांच के बाद नाक में फंगल इंफेक्शन बताया गया, जिसे राइनोस्पोरिडियोसिस भी कहा जाता है। जिला अस्पताल की डॉ.रेणु तिवारी ने बताया कि इस प्रकार के फंगल इंफेक्शन गंदे तालाब के पानी में नहाने से होता है। फंगल इंफेक्शन में व्यक्ति के नाक में एक खून का मस्सा बन जाता है, जिसके फटने से खून बहने लगता है। इसके फैलने का खतरा बहुत होता है। इसलिए इसे तुरंत ऑपरेशन कर निकाला जाता है। इस ऑपरेशन में चंदूलाल मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत एवं डॉ. बसंत चौरसिया के द्वारा श्री गंगा राम का सफल ऑपरेशन किया गया और आज मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

मेडिकल टीम में सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम, सिविल सर्जन डॉक्टर योगेश शर्मा एवं मेडिकल स्टॉफ मयूरी, शिबेन, रमेश, शाइनी एंड भागीरथी, जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर, दुष्यंत देवांगन, प्रशांत डोंगावकर ने भी सहयोग प्रदान किया।