22 वर्षीय युवती को जशपुर पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के ग्राम झरखेड़ा जिला राजगढ़ से बरामद कर परिजनों को सौंपा

April 16, 2022 Off By Samdarshi News

उक्त युवती परिजनों को बिना बताये एक युवक से शादी करने के उपरांत अपनी ईच्छा से युवक के ग्राम झरखेड़ा गई थी

युवती की बरामदगी में थाना प्यावर जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेष) का विशेष सहयोग रहा।  

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना तुमला क्षेत्र का रहने वाला प्रार्थी पिता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर एवं थाना तुमला में अपनी 22 वर्षीय पुत्री को वापस लाने के संबंध में आवेदन पत्र दिया था।

पुलिस द्वारा मामले की संवदेनशीलता को देखते हुये तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये आवेदन में उल्लेखित मोबाईल नंबर का सायबर सेल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर जिला राजगढ़(मध्य प्रदेश) भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से पता-तलाश कर उक्त युवती को ग्राम झरखेड़ा से बरामद किया गया। युवती से पूछताछ करने पर उसने बताई कि मोबाईल फोन से अनिल विष्वकर्मा से लगातार बात होने पर वह अपनी ईच्छा से रायगढ़ तक गई, उसके बाद अनिल विष्वकर्मा उसे अपने घर में ले जाकर शादी करना बताई। युवती द्वारा शादी करने के पश्चात् वहां रहने की ईच्छा नहीं होने पर वापस अपने घर आना चाहने पर पुलिस टीम द्वारा युवती को दिनांक 15.04.2022 को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंपा गया।  

युवती को बरामद करने में प्र.आर. 16 ढलेष्वर यादव थाना दुलदुला, आर. 582 दिनेष्वर यादव का महत्वपूर्ण भूमिका रही।