जशपुर जिले में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह का किया गया आयोजन, अग्नि शामक यंत्रों का निरीक्षण, फायर फाइटिंग, मॉक ड्रिल, अग्नि दुर्घटनाओं तथा बचाव के संबंध में दी गई जानकारी
April 20, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार जशपुर जिले में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 तक अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान जशपुर जिले के जिला मुख्यालय जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगाँव में अग्नि सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यक्रम जैसे शहर के बड़ी इमारतों में अग्नि शामक यंत्रों का निरीक्षण, फायर फाइटिंग संबंधी मॉक ड्रिल, स्कूल कॉलेजों में अग्नि दुर्घटनाओं तथा उनसे बचाव से संबंध में जानकारी दिया गया।
इसी तारतम्य में आज 20 अप्रैल 2022 को जशपुर जिला मुख्यालय के डी.पी.एस. स्कूल में उपस्थित छात्र- छात्राओं तथा अध्यापकों को अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी एवम् जिले के अग्रणी शासकीय एन ई एस महाविद्यालय में आग से बचाव संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में घरेलू गैस सिलेंडर, ज्वलनशील पदार्थ जैसे पेट्रोल डीजल प्लास्टिक आदि में आग लगने पर बचाव के उपाय पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सेनानी एवम् जिला अग्निशमन अधिकारी श्रीमती योग्यता साहू, महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनय तिवारी, एन सी सी अधिकारी डॉ. आनंदराम पैकरा, नगर सेना के सुबेदार(अ) श्री बबन सिंह, ए.एस.आई. श्री शिवशंकर सोनपाकर, नायक-संतोष यादव, फ़ायर फाइटर्स-इंद्रजीत दास, महेंद्र भगत, अनिरुद्ध टोप्पो, फतेश्वर साय, सिंहासन खलखो एवम् बड़ी संख्या में नगर सेना के जवान तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।