जशपुर जिले के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 24 अप्रैल से 01 मई तक चलाया जाएगा विशेष अभियान
April 21, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
भारत सरकार द्वारा किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की परिधि में लाया जाना है। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत ऐसे लाभार्थियों को, जिनका केसीसी नही बन पाया है। उनको केसीसी उपलब्ध कराने हेतु 24 अपै्रल 2022 से 01 मई 2022 तक विशेष अभियान चलाकर किसानों को केसीसी उपलब्ध जाएगा।
उप संचालक कृषि ने बताया कि पंचायत विभाग के द्वारा 24 मई 2022 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन के समस्त संबंधित राजस्व, कृषि, पंचायत, सहकारिता, नाबार्ड, वित्तीय संस्थाएं एवं अन्य विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर विशेष शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की परिधि में लाने व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत केसीसी उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने कहा है। साथ ही इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को जागरूक कर अभियान को सफल बनाने की अपील की है।