प्राकृतिक आपदा से 13 लोगों की आकस्मिक मृत्यु, पीड़ितों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी मृत्यु
April 26, 2022
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, अम्बिकापुर
सरगुजा जिले के तहसील अम्बिकापुर के ग्राम नवागढ़ की निवासिनी श्रीमती रूगुम बाई पति हीरालाल राजवाड़े, ग्राम बरढोढ़ी के रामदास आत्मज पुनीदास, ग्राम इंदरपुर के चमरूराम आत्मज स्व. घेलाराम की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। तहसील लखनपुर के ग्राम बगदरी निवासिनी श्रीमती सोनकेलिया पति झिंगल की मृत्यु मधुमक्खी काटने से, ग्राम निम्हा की करमातो पति भूखलराम तथा श्रीमती निराबाई पति रनसाय की मृत्यु कुआं के पानी में डूबने से, ग्राम लैंगा के रामकुमार आत्मज कालूराम सिरदार तथा श्रीमती अंजू देवागंन पति अजय कुमार देवांगन की मृत्यु सांप काटने से हो गई थी। तहसील दरिमा के ग्राम नानदमाली की सूर्यसंध्या टोप्पो आत्मज विजय टोप्पो क मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से, ग्राम लिबरा की सुषमा खलखो आत्मज कमलेश्वर खलखो की मृत्यु घुनघुट्टा डेम के नहर में डूबने से हो गई थी। तहसील उदयपुर के ग्राम केसगंवा निवासिनी सोनामति पति कैलाश राम की मृत्यु मधुमक्खी काटने से, तहसील लुण्ड्रा के ग्राम डूमरडीह के सुशांत दास आत्मज कृष्णा दास की मृत्यु नाला के पानी में डूबने से तथा ग्राम सखौली के परसोत्तम दास आत्मज हरिदास की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से हो गई थी।
कलेक्टर संजीव कुमार झा द्वारा उक्त प्रकरणों के परिजनों को वितरित करने के लिए 4-4 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने संबंधित तहसील के तहसीलदारों को मृतकों के परिजनों को राहत राशि वितरित करने के निर्देश दिए हैं।