डुमरकोना के जोकारी नाला में नहर निर्माण हो जाने से किसानों को खेती के मिल रहा पर्याप्त पानी, सिंचाई की सुविधा मिलने से रकबा में लगभग 25 हेक्टर की हुई वृद्धि

April 28, 2022 Off By Samdarshi News

200 हेक्टर भूमि पर किसानों को मिल रही सिंचाई की सुविधा

खरीफ और रबी की फसल का उठा रहे किसान लाभ

50 एकड़ के भूमि पर किसानों ने किया है मिर्च की खेती

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मनरेगा योजना अंतर्गत बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डुमरकोना में जल संरक्षण संवर्धन के तहत और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के उददेश्य से जोकारी नाला मिट्टी बांध एवं नहर निर्माण का कार्य वर्ष 2020-21 में कराया गया। ग्राम पंचायत डुमरकोना के आस-पास के ग्रामीणों का आय का मुख्य स्त्रोत कृषि है।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता विजय जामनिक ने बताया कि ग्राम पंचायत डुमरकोना के आस-पास के लगभग 200 हेक्टर भूमि की सिचाई की सुविधा नाला निर्माण से दिया जा रहा है। अब यहॉ के किसान रबी एवं खरीफ दोनो फसल का लाभ उठा रहें हैं और किसानों के आय में बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही जल स्तर भी काफी बढ़ गया है। इस क्षेत्र में मिर्ची की अच्छी फसल होती है और भूमि काफी उपयुक्त और उपजाऊ होती है।

जोकारी नहर निर्माण के कारण लगभग 50 हेक्टर भूमि पर मिर्च की फसल हो रही है और किसानों को इसका काफी लाभ मिल रहा है। सिंचाई की सुविधा का लाभ लेने वाले किसान श्री भागीरथ प्रधान, सोन साय राम, रामप्रसाद यादव, राम कुमार यादव, संजय राम, लालमन मनी, बलवंत ने बताया कि गर्मी और बरसात दोनो सीजन में साग-सब्जी की अच्छी पैदावार होने के कारण किसानों को हर साल लाखों रूपए की आमदनी हो जा रही है। स्थानीय बाजारों में भी मिर्च, टमाटर, भिण्डी, लौकी, बरबटी का विक्रय करने से अच्छा खासा मुनाफा किसानों को प्राप्त हो रहा है। किसानों ने बताया कि बांध निर्माण होने से धान के रकबा में लगभग 25 हेक्टर की वृद्धि हुई है।

पहले भूमि असिंचित थी जो आज बांध निर्माण होने से पूर्ण रूप से सिंचित हो गई है और धान की अच्छी फसल होने के कारण किसान काफी खुश हैं।