जशपुर जिले में हाथियों के द्वारा मकान एवं फसल को पहूंचाएं जा रहे नुकसान पर विभाग के द्वारा क्षतिपूर्ति का किया जा रहा भुगतान

जशपुर जिले में हाथियों के द्वारा मकान एवं फसल को पहूंचाएं जा रहे नुकसान पर विभाग के द्वारा क्षतिपूर्ति का किया जा रहा भुगतान

April 28, 2022 Off By Samdarshi News

हाथी मित्रों द्वारा प्रतिदिन रात्रि कालीन समय में ग्रामीणों को हाथी से सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा जागरूक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चिकनीपानी वनमण्डल परिक्षेत्र पत्थलगांव में हाथियों का विचरण वर्ष भर रहता है। क्षेत्र के अंतर्गत हाथियों के द्वारा मकान एवं फसल हानि किए जाने पर विभाग के द्वारा समय पर क्षतिपूर्ति भुगतान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि चिकनीपानी के आसपास वर्तमान में 5 हाथियों का दल विचरण कर रहे है। जो अक्सर रात में वनक्षेत्र के बाहर आकर फसल एवं मकानों की क्षति पहुंचाते है। हाथियों के दल द्वार चिकनीपानी में 6 मकानों को क्षति पहुंचाया गया है। जिसका क्षतिपूर्ति प्रकरण परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा तैयार कर लिया गया है। साथ ही हाथियों की विचरण क्षेत्र का संज्ञान लेकर परिक्षेत्र स्तर पर  प्रतिदिन हाथी मित्र दल द्वारा सायं 5 बजे से 12 बजे तक एवं 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ग्रामीणों को हाथी की उपस्थिति एवं बचाव के उपाए तथा उन्हें जागरूक किया जा रहा है।