महिला बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने रूकवाया बाल विवाह
April 28, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड में महिला बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा बगीचा के ग्राम गांगझरिया, भट्ठीकोना पहुंचकर नाबालिक लड़की का बाल विवाह रूकवाया गया है। इस दौरान परिवार के परिजनों उनके माता-पिता को समझाईश दी गई कि लड़की का विवाह 18 वर्ष होने पर ही करें। टीम ने जानकारी देते हुए कहा कि बाल विवाह अपराध की श्रेणी में आता है। महिला बाल विकास विभाग के जानकारी अनुसार बालिका की उम्र 15 वर्ष 8 माह बताया गया है। बाल विवाह की सूचना महिला बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग को मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए विवाह पर रोक लगाया गया। साथ ही गांव की सरपंच और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निगरानी रखने के निर्देष दिए गए है।