संक्रमण दर पूर्ण रूप से निष्क्रिय करने वैक्सीनेशन अभियान को सक्रिय करने माइक्रो प्लान से शत-प्रतिशत किया जाएगा कोविड वैक्सीनेशन
April 29, 2022समदर्शी न्यूज ब्यूरो, दुर्ग
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना की संक्रमण दर पूर्ण रूप से निष्क्रिय करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को और सक्रिय करने जा रहा है । इसके लिए मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी. मेश्राम के मार्गदर्शन शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने इस विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि जिले के 12-60 प्लस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य 14 लाख 34 हजार 614 रखा गया है। जिसमें प्रथम डोज के रूप में-13लाख 55 हजार 996 द्वितीय डोज के रूप में-11 लाख 49 हजार 943 एवं बुस्टर डोज के रूप में-58 हजार 852 अर्थात कुल 25 लाख 64 हजार 791 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
कोविड की आगामी लहर से बचाव हेतु 28 अप्रैल को दुर्ग शहरी क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन से छुटे हुए हितग्राहियो को वैक्सीनेशन के लिए शहरी क्षेत्र के सभी खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक एवं शहरी कार्यक्रम प्रबंधक की आवश्यक बैठक लेकर ,शहरी क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन शतप्रतिशत लगाने के लिए माइक्रोप्लान बनाया गया है ।जिसमें जिले के नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार कोविड वैक्सीनेशन जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षद , जनप्रतिनिधि की टीम, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं मितानिनों के सहयोग से किया जाना है। प्रत्येक वार्ड में शासकीय भवन या निजी संस्था में दो दिवस टीकाकरण प्रातः 08ः00 बजे से 01ः00 तक लगाया जावेगा। इसके अतिरिक्त सभी यूपीएचसी में भी कोविड टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण हेतु तिथि और वार्ड का निर्धारण किया गया हैं जो इस प्रकार है।
नगर निगम भिलाई में –
दिनॉंक-1 और 2 मई को वार्ड क्रंमाक 1-10,ं 32-38, 42-47,52-54 तक।
दिनॉंक – 5 और 6 मई को वार्ड क्रंमाक 11-20,48-51 तक।
दिनॉंक – 7 और 11 मई को वार्ड क्रंमाक 21-31,39-41,55-60, तक।
दिनॉंक – 12 और 13 मई को वार्ड क्रंमाक 61-65 तक।
दिनॉंक – 14 और 18 मई को वार्ड क्रंमाक 66-70 तक।
नगर निगम रिसाली में
दिनॉंक – 1 और 2 मई को वार्ड क्रंमाक 26-31 तक।
दिनॉंक – 5 और 6 मई को वार्ड क्रंमाक 13-18 तक।
दिनॉंक – 7 और 11 मई को वार्ड क्रंमाक 19-23 तक।
दिनॉंक – 12 और 13 मई को वार्ड क्रंमाक 32-37 तक।
दिनॉंक – 14 और 18 मई को वार्ड क्रंमाक 07-12 तक।
दिनॉंक – 19 और 20 मई को वार्ड क्रंमाक 01-06 तक।
दिनॉंक – 21 और 23 मई को वार्ड क्रंमाक 24,25 तक।
नगर निगम जामुल में
दिनॉंक – 1 और 2 मई को वार्ड क्रंमाक 1-9,12,13,15 तक।
दिनॉंक – 5 और 6 मई को वार्ड क्रंमाक 11,14,16-18 तक।
नगर निगम चरोदा में
दिनॉंक -1 और 2 मई को वार्ड क्रंमाक 1-6 तक।
दिनॉंक -5 और 6 मई को वार्ड क्रंमाक 7-12 तक।
दिनॉंक- 7 और 11 मई को वार्ड क्रंमाक 13-18 तक।
दिनॉंक – 12 और 13 मई को वार्ड क्रंमाक 19-24 तक।
दिनॉंक – 14 और 18 मई को वार्ड क्रंमाक 25-30 तक।
दिनॉंक – 19 और 20 मई को वार्ड क्रंमाक 31-36 तक।
दिनॉंक – 21 और 23 मई को वार्ड क्रंमाक 37-40 तक।
नगर निगम दुर्ग में
दिनॉंक 1 और 2 मई को वार्ड क्रंमाक 1-11एवं 56,57,58 तक।
दिनॉंक 5 और 6 मई को वार्ड क्रंमाक 12-25 एवं 59,60 तक।
दिनॉंक 7 और 11 मई को वार्ड क्रंमाक 26-40 तक।
दिनॉंक 12 और 13 मई को वार्ड क्रंमाक 41-55 तक।
12 से 14 आयु के हितग्राही को कोर्बीवैक्स प्रथम एवं द्वितीय डोज। 14 से 18 आयु के हितग्राही को कोवैक्सीन प्रथम एवं द्वितीय डोज। 18से 59 को कोवैक्सीन/कोविशील्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज। एवं 60 प्लस,स्वास्थ्य कर्मी एवं फ्रंट लाइन कार्यकर्ता को कोवैक्सीन/कोविशील्ड की प्रथम ,द्वितीय एवं बुस्टर डोज लगाया जावेगा। सभी वार्डो में 01 मई 2022 से 23 मई 2022 तक कोविड वैक्सीनेशन आयु के अनुसार प्रथम, द्वितीय, एवं बुस्टर डोज लगाया जायेगा।