कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की सूची का सत्यापन करने के दिए निर्देश

April 29, 2022 Off By Samdarshi News

पात्र हितग्राही के मृत्यु पर उनके वैध वारिसान से आवेदन पत्र प्राप्त कर नियमानसाुर परीक्षण कर उनका नाम पात्र सूची में जोडऩे के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की सूची का सत्यापन करने के निर्देश  दिए है। कलेक्टर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और तहसीलदारों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि ऐसे हितग्राही जिनका नाम पात्र सूची में दर्ज है, परंतु वर्तमान में उनकी मृत्यु हो चुकी है ऐसे प्रकरण में उनके वैध वारिसान से आवेदन पत्र प्राप्त कर नियमानसाुर परीक्षण कर उनका नाम पात्र सूची में जोड़ा जाएगा। ऐसे हितग्राही जो वर्तमान में पात्र हितग्राहियों की सूची में शामिल हैं, परन्तु उनके अथवा उनके परिवार के किसी सदस्य द्वारा कृषि भूमि अर्जित कर लेने के कारण योजना के अंतर्गत अपात्र हो गये हैं। ऐसे हितग्राहियों के संबंध में आपत्ति, पटवारी से प्रतिवेदन प्राप्त कर परीक्षण उपरांत पात्र हितग्राहियों की सूची से विलोपित किया जाए।