भाजपा के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाजपा शक्ति केंद्र विस्तारकों व सायबर विस्तारकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Advertisements
Advertisements

भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जशपुर विधानसभा के शक्ति-केन्द्र विस्तारकों को दिया गया प्रशिक्षण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आज जिला भाजपा कार्यालय जशपुर में पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह एवं बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय, प्रशिक्षण प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता मेजर अनिल सिंह, प्रशिक्षण सह प्रभारी रमन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय की उपस्थिति में जशपुर विधानसभा के सभी मण्डलों के शक्तिकेन्द्र विस्तारकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सबसे पहले जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय ने स्वागत उद्बोधन दिया।

उसके बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन रामप्रताप सिंह एवं पूर्व निगम अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय,  प्रशिक्षण प्रभारी मेजर अनिल सिंह, सह प्रभारी रमन अग्रवाल ने सम्बोधित किया। अपने संबोधन में भाजपा नेताओं ने शक्तिकेन्द्र विस्तारकों और साइबर सेल विस्तारकों को 5 मई से 20 मई तक किये जाने वाले कार्यो को विस्तार से बताते हुए कहा कि जब विस्तारक बूथ में जाये तो अपने बूथ में पहले दिन शक्तिकेन्द्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष व प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर 10 दिन की रूपरेखा तैयार कर प्रवास की योजना बनाकर जारी करे।

मतदान केंद्र अनुसार प्रदेश द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा को भरकर लाना। प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना एवं केंद्र सरकार द्वारा अन्य योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ बैठक करना। बूथ में जन-चौपाल लगाना, घर घर संपर्क करना, बूथ के प्रबुद्धजन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं संतो से व्यक्तिगत संपर्क करना। ऐसे विभिन्न कार्यों को बताते हुए ये भी कहा कि जब आप बूथ में जाये तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की साढ़े 3 साल की असफलता, अराजकता और वादाखिलाफी को बताए साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दे। कार्य विस्तार योजना का उद्देश्य यह है कि विस्तारक अपने क्षेत्र में कम से कम 10 दिन प्रवास कर शक्तिकेन्द्र के सभी बूथों में जाकर कार्यकर्ताओं को संगठित व रिचार्ज कर सके।

साथ ही नेताओं ने विस्तारक का महत्व बताते हुए इसका अर्थ भी बताया कि विस्तारक का अर्थ ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी का विस्तार करना है। अंत में 10 दिवसीय विस्तारक कार्य मे मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल महामंत्री और जिला भाजपा अध्यक्ष के द्वारा किये जाने वाले कार्यों को भी विस्तार से बताया गया और गंभीरता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निर्देश भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिंहा ने एवं आभार प्रदर्शन शहर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह ने किया

जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला भाजपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजशरण भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा नरेश नंदे, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत,  जिला मंत्री देवधन नायक, कोषाध्यक्ष वरुण जैन, शहर मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष राजकपूर भगत, डीडीसी रीना बरला, डीडीसी शांति भगत, डीडीसी गेंदबिहारी सिंह, गोविंद राम भगत, शंकर गुप्ता, मुक्ता यादव, सविता द्विवेदी, केशव यादव, नितिन राय,  विजय आदित्य सिंह जूदेव, सलोने मिश्रा, हरिशंकर यादव, बीडीसी शारदा प्रधान, अरविंद भगत, सज्जू खान, नीतू गुप्ता, रामनारायण यादव, हरीश कुमार, आशु राय, टुन्नू सोनी, दीपक गुप्ता, दीपू मिश्रा, बेंजामिन कुजूर, एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!