मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितान योजना का किया शुभारंभ, मितान योजना में घर तक पहुँचाई जायेगी नागरिक सेवाएं, पायलट प्रोजेक्ट के तहत 14 नगर निगमों में घर बैठे मिलेंगी नागरिक सेवाएं

May 1, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मितान योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से सभी नागरिकों विशेषतः बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं निरक्षरों को घर बैठे आसानी से कई प्रकार की सेवाए मिल सकेंगी। जिसके अंतर्गत जन्म प्रमाण पत्र , विवाह ,निवास , आय , मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य सेवाएं शामिल है। श्री बघेल ने बताया कि वर्तमान में यह योजना पायलेट प्रोजेक्ट के तहत् 14 नगर निगमों में प्रारंभ की गइ है। जहां 13 प्रकार की सेवा उपलब्ध होगी एवं शीघ्र ही पूरे प्रदेश में इस योजना का विस्तार किया जाएगा। साथ ही अन्य सेवाएं भी इस योजना के माध्यम से प्राप्त की जा सकेंगी। इस योजना के शुरू होने से सरकारी प्रक्रिया और आसान होगी। सेवाओं हेतु मितान टोल फ्री नम्बर 14545 जारी किया गया है। जिससे संपर्क कर हितग्राही लाभ उठा सकेंगे। इस अवसर पर जशपुर जिले के स्वान कक्ष से विधायक जशपुर श्री विनय भगत, कलेक्टर श्री रितेशकुमार अग्रवाल, मुख्यनगरपालिका अधिकारी जशपुर सुश्री ज्योत्सना टोप्पो सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।