समाज सेवा : सुकून फाउंडेशन ने रमजान पर बांटे राशन औऱ कपड़े, एक परिवार को उपलब्ध कराया स्वयं का रोजगार भी

May 2, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

समाज सेवा के क्षेत्र में विगत पांच वर्षों से सक्रिय सुकून फाउंडेशन ने रमजान के अवसर पर ग़रीबो को खुशियों वाली टोकरी औऱ कपड़े वितरित किए। टोकरी में काजू , किसमिस, बादाम, चीनी, दूध, खोवा और सेवाई शामिल थी। संस्था ने इस अवसर पर एक परिवार के लिए स्वयं का रोज़गार भी खुलवाया। संस्था ने महिलाओं के लिए एक अलग समूह बनाया है जो महिलाओं की सेवा में सक्रिय है। इसे गर्ल्स पॉवर के नाम से जाना जाता है।

कार्यक्रम में मार्गदर्शन देने वाले अरुणिमा मिश्रा, अखिल अहमद, सबिहा खान, हेमा ठाकुर, फरहीन चिश्ती, फिरोज भाई, असरफ रज़ा राजिम,  सरीना खान,  मुस्कान रायपुर , खुशी, मुस्कान, टीपू, बाबू, बंटी, इमरान, कैफ अल्ताफ और शेख अब्दुल मन्नान शामिल है।