मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों की ली बैठक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश व्यापी भ्रमण के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों केा निर्देश दिए है कि भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशों एवं घोषणाओं पर सजगता से त्वरित कार्यवाही करें। इस संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों को भी तत्काल अवगत कराएं।

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम, जन चौपाल एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, डीजीपी श्री अशोक जुनेजा एवं आईजी श्री आनंद छाबडा ने भी अधिकारियों से मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में बात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने भी अधिकारियों को सम्बोधित किया। जषपुर के स्वान कक्ष से कलेक्टर श्री रितेष कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेष अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
error: Content is protected !!