मई 2022 में मासिक चावल के साथ माह अप्रैल का अतिरिक्त चावल 05 किलो प्रति सदस्य निःशुल्क किया जा रहा है वितरण
May 4, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
खाद्य अधिकारी ने बताया संचालक,खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता संरक्षण,संचालनालय,रायपुर द्वारा निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अतर्गत माह अप्रैल हेतु जारी पीएमजीकेएवाई का आबंटन समस्त अंत्योदय और प्राथमिकता कार्ड में शामिल प्रत्येक सदस्य को 05 किलो के मान से मई 2022 में सामान्य आबंटन के साथ अतिरिक्त आबंटन भी एक साथ निःशुल्क वितरण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि निर्देश के परिपालन में जिले के सभी 476 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में राशन भण्डारण कराये जाने हेतु जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं मई 2022 में मासिक चावल के साथ माह अप्रैल का अतिरिक्त चावल 05 किलो प्रति सदस्य और माह मई का अतिरिक्त 05 किलो प्रति सदस्य चावल निःशुल्क वितरण किया जाएगा। जिसके तहत् अन्त्योदय राशनकार्ड में 1 सदस्य वाले को 45 किलो, 02 सदस्य वाले को 55 इस प्रकार 10 सदस्य वाले को 135 किलो चावल इसी प्रकार प्राथमिकता राशनकार्डधारियों कों 01 सदस्य वाले को 15 किलो. 02 सदस्य वाले को 30 इसी प्रकार 10 सदस्य वाले को 150 किलो चावल समुचित रूप से वितरण कराये जाने हेतु जिले के खाद्य निरीक्षकों व उचित मूल्य दुकान को निर्देशित किया गया है।