आपसी विवाद में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
May 4, 2022अपनी पत्नी से आपसी बात को लेकर झगड़ा-विवाद कर लकड़ी का डंडा से उसके सिर में मारकर चोट पहुंचाकर की थी हत्या
मृतिका की मौत ईलाज के दौरान बुर्ला (ओडिसा) में हो गई थी
थाना तपकरा में आरोपी पति राजेश राम के विरूद्ध अप.क्र. 59/22 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यरो, जशपुर
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि तपकरा क्षेत्र की 35 वर्षीय प्रार्थिया ने थाना में दिनांक 21 अप्रैल 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ननद उम्र 38 साल का प्रेम-विवाह लगभग 9 वर्ष पूर्व राजेश राम के साथ हुआ था, उसके 4 बच्चे हैं। विगत करीब 2 वर्ष से राजेश राम अपनी पत्नी को हमेशा किसी बात को लगाकर लड़ाई-झगड़ा एवं मारपीट किया करता था। दिनांक 16 अप्रैल 2022 के शाम लगभग 5 बजे राजेश राम बस्ती की ओर से घूमकर अपने घर में आया और लड़ाई-झगड़ा कर साल लकड़ी का डंडा से अपनी पत्नी के सिर, माथा में मारा जिससे चोट लगकर नाक, कान से खून बह रहा था। घटना की पीड़िता को ईलाज हेतु बुर्ला (ओडिसा) स्थित अस्तपताल में ले जाया गया जहॉं ईलाज के दौरान दिनांक 20 अप्रैल 2022 को पीड़िता की मृत्यु हो गई। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु हत्या करने से होना लेख करने पर आरोपी राजेश राम के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना तपकरा द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर पता-तलाश कर प्रकरण के आरोपी राजेश राम को ग्राम बांसाझाल से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी राजेश राम उम्र 39 साल निवासी बांसाझाल तपकरा को दिनांक 3 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक एल.आर. चौहान, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 587 संतु यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।