जशपुर कलेक्टर ने पत्थलगांव के एसडीएम, तहसील, जनपद कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

Advertisements
Advertisements

आमजनों की परेशानियों को गंभीरता से सुनें, राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में करें निराकरण-कलेक्टर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज विकासखंड पत्थलगांव के एसडीएम, तहसील, जनपद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव श्री आर एस लाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  श्री अग्रवाल ने एसडीएम तहसील के ऑफिस, कोर्ट, रिकार्ड रूम सहित पूरे परिसर का मुआयना करते हुए राजस्व अभिलेखों एवं दस्तावेजों के रख-रखाव का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों और प्रभारी अधिकारियों को अपनी-अपनी शाखा के सभी रिकार्ड अद्यतन और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। जिससे आम जनता को समय पर इसका लाभ मिल सके। उन्होंने सभी कर्मचारियों को शासकीय कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने एवं अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने की बात कही। इसी प्रकार जनपद कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों से उनके दायित्व एवं कार्यो की जानकारी ली। कार्यालय में आम जनता के लिए आवश्यक सुविधाएं रखने एवं उनकी समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया और परिसर को सुंदर बनाने तथा साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!