विगत 4 वर्षों से शादी करने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को लोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
May 7, 2022चौकी लोदाम थाना जशपुर में आरोपी नागेन्द्र राम के विरूद्ध भादवि की धारा 376 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 130/22 पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 23 वर्षीय पीड़ित युवती ने दिनांक 5 मई 2022 को चौकी लोदाम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे ग्राम झोलंगा का रहने वाला नागेन्द्र राम शादी कर पत्नी बनाने का झांसा देकर दिनांक 11 अप्रैल 2017 को दुष्कर्म किया एवं उसके बाद कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। नागेन्द्र राम के लगातार दुष्कर्म करने से युवती गर्भवती हो गई एवं दिनांक 10 फरवरी 2020 को एक लड़का बच्चा को जन्म दी है। आरोपी के शादी करने से इंकार करने पर पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला संबंधी गंभीर अपराध की घटना होने पर चौकी लोदाम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर दबिश देकर आरोपी नागेन्द्र को उसके ग्राम से अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी नागेन्द्र राम उम्र 28 साल निवासी झोलंगा चौकी लोदाम के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 6 मई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक ईश्वर प्रसाद वारले, प्रधान आरक्षक 263 तारेश्वर प्रधान, आरक्षक 371 बितिन राम, आरक्षक 297 महेश मालाकार, आरक्षक 655 मनोज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।