जशपुर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत काडरो के ग्रामीणों से भेंट कर सुनी समस्या, अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने विगत दिवस पत्थलगांव के  ग्राम पंचायत काडरों में ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियो ं को निराकरण करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी। इस अवसर पर एसडीएम श्री आर एस लाल, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने ग्रामीणों को जैविक खाद के उपयोग से होने वाले लाभ,  धान के बदले अन्य फसल लेने, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित सभी लोगो को जैविक खाद के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने कहा कि जैविक खाद के उपयोग से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढ़ती है, एवं इससे किसी प्रकार का नुकसान नही होता। श्री अग्रवाल ने सभी लोगों को समय रहते  सहकारी समितियों के माध्यम से  खाद बीज का उठाव करने की समझाईश दी। जिससे उन्हें कृषि कार्य के समय परेशानी न हो।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!